Maserati की लग्जरी गाडियों की सनी लियोन हैं शौकिन...


नई दिल्ली। सनी लियोन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी नई कार को खरीदने की खुशी जा​हिर करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया। इस बात में कोई दो राय नहीं है, कि अपनी कार का क्रेज अलग ही होता है। ऐसे में अगर कार Maserati हो तो खुशी चार गुणा बढ़ जाती है। बता दें, सनी ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई कार के साथ पहली तस्वीरें साझा की है। 


अपनी इंस्टाग्राम की पहली तस्वीर में सनी ने मासेराती शोरूम से एक वीडियो अपलोड किया जिसमें घोषणा की गई कि वह अपने पति के साथ एक नई कार खरीद रही है। इन तस्वीरों में वह खुद को काले रंग के मास्क के साथ ढके हुए हैं। जिसमें उन्होंने बताया कि वो शोरूम पर अपनी कार का इंतजार करते हुए काफी बोर हो रही हैं। इनकी खुशी को शेयर करते हुए कई लोगों ने लिखा है कि यह कार बहुत ही खूबसूरत है। तो कुछ लोगों ने उन्हें बधाई दी है। अभिनेत्री वर्तमान में लॉस एंजिल्स में अपने पति डैनियल वेबर और तीन बच्चों के साथ रहती हैं।


बता दें, इस बात की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, कि सनी ने Maserati का कौन-सा मॉडल खरीदा है। वहीं भारत में मासेराती कार की कीमतें 1.35 करोड़ रुपये से शुरू होती है। जिसमें मासेराती के लाइनअप में सबसे महंगी कार GranCabrio है, जिसकी कीमत 2.69 करोड़ रुपये तय की गई है। इससे पहले 2017 में सनी लियोन ने खुद के लिए  Maserati Ghibli Nerissimo का लिमिटेड एडिशन खरीदा है। जिसकी कीमत भारत में 1.36 करोड़ रुपये है। वहीं यूएस में इसकी कीमत 50 लाख रुपये तय की गई है। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीजेपी के कद्दावर नेता चौधरी शेर सिंह बने गेल इंडिया के निदेशक

लखनावली में पं. लोकमन प्रधान के आवास पर दादरी प्रत्याशी तेजपाल नागर का भव्य स्वागत

ब्राह्मणों को न्याय नहीं मिला तो कूच करेंगे शामली : राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला