योगी सरकार के सख्त तेवर, दो दिन में गिरी दो IPS पर गाज


महोबा। प्रयागराज के एसएसपी के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भ्रष्टाचार के मामले में सख्त रुख अपनाते हुए महोबा के पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने के निर्देश दिए हैं। मणिलाल पाटीदार ने परिवहन में लगी गाड़ियों को चलाए जाने के लिए अवैध रूप से पैसे की मांग की थी। अरूण कुमार श्रीवास्तव को महोबा का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। महोबा से पहले मंगलवार को प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित को भी सस्पेंड कर दिया गया था। बुधवार को एसपी मणिलाल पाटीदार के निलंबन का आदेश जारी करते हुए उन्हें डीजीपी कार्यालय से अटैच कर दिया गया है। इसके अलावा उनके खिलाफ जांच के आदेश भी दिए गए हैं। बता दें, मणिलाल पाटीदार पर गिट्टी परिवहन में लगे वाहनों से अवैध रूप से पैसे मांगे गए थे और इसकी मांग पूरी ना करने पर वाहन स्वामी का उत्पीड़न भी किया गया था। गृह विभाग ने कहा कि एसपी की इस कार्रवाई से सरकार की छवि धूमिल हुई, जिसके कारण उनपर कार्रवाई की गई।


बयान में कहा गया कि मणिलाल पाटीदार अखिल भारतीय सेवा के साथ-साथ एक अनुशासित बल के सदस्य भी हैं। इनके इस कार्य से पुलिस की छवि के धूमिल होने के साथ-साथ जनपद में स्वच्छ प्रशासन पर भी आंच आई है, और सरकार की विश्वसनीयता पर भी प्रश्न चिह्न लगा है। मणिलाल पाटीदार निलम्बन अवधि में पुलिस महानिदेशक, कार्यालय से सम्बद्ध रहेंगे। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि मणि लाल पाटीदार ने गिट्टी परिवहन में लगी गाड़ियों के चलाए जाने के लिए अवैध रूप से धन की मांग की गई थी, जिसे पूरा न किए जाने पर वाहन स्वामी का पुलिस के माध्यम से उत्पीड़न किया गया। महोबा के नए पुलिस अधीक्षक के रूप में लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात पुलिस उपायुक्त अरूण कुमार श्रीवास्तव को भेजा गया है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीजेपी के कद्दावर नेता चौधरी शेर सिंह बने गेल इंडिया के निदेशक

लखनावली में पं. लोकमन प्रधान के आवास पर दादरी प्रत्याशी तेजपाल नागर का भव्य स्वागत

ब्राह्मणों को न्याय नहीं मिला तो कूच करेंगे शामली : राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला