यूपी से ओडीओपी का प्रसार होगा वैश्विक स्तर पर
लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार अब ओडीओपी को वैश्विक स्तर पर प्रसार करने जा रही है। राज्य सरकार अगले माह अक्टबूर में अंतरराष्ट्रीय वर्चुअल एग्जीविशन का आयोजन करने जा रही है। पांच दिवसीय इस प्रदर्शनी से विश्व के 50 देशों के खरीदार जुड़ेंगे। सूक्ष्म, लघु एवं मद्यम उद्यम विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने दी है। उन्होंने बताया है कि ओडीओपी उत्पादों के प्रमोशन से जुड़ी इस प्रकार की आनलाइन प्रदर्शनी देश में पहली बार उत्तर प्रदेश में आयोजित होगी। खरीदार और विक्रेता बीटूबी एक दूसरे से जुड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि पांच दिनों तक चलने वाले इस प्रदर्शनी में खरीदार और विक्रेता के लिए आनलाइन 25,000 स्टाल उपलब्ध होंगे। इस आनलाइन प्लेटफोर्म पर देशी-विदेशी खरीददार सीधे ओडीओपी उद्यमियों और कारीगरों से संपर्क कर उत्पाद खरीद सकेंगे। रिटेल बायर भी आसानी से खरीदारी कर सकते हैं।
सहगल ने बताया कि इत्र, कालीन, जूते, धातु शिल्प, टेराकोटा आदि उत्पादों को बाजार मिलेगा।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदर्शनी में अधिक से अधिक उद्यमियों व कारीगरों की सहभागिता हो, इसकी तैयारी करें। जिले के चिन्हित उत्पादों के कारीगरों व उद्यमियों से संपर्क करें। वर्चुअल प्रदर्शनी में आगरा व कानपुर के लेदर फुटवेयर, लखनऊ की चिकन के कपड़े, कन्नौज का इत्र, गोरखपुर का टेराकोटा, मुरादाबाद का धातु शिल्प उत्पाद, वाराणसी का रेशम उत्पाद तथा भदोही की कालीन सहित सभी ओडीओपी उत्पादों को शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी का आयोजन में फि क्की और हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल का सहयोग लिया जाएगा।