श्रमिक योजनाओं को लेकर राज्यमंत्री सुनील भराला की अधिकारियों को चेतावनी, तय सीमा में काम नहीं तो रोकी जायगी सैलरी


उ0प्र0 श्रम कल्याण परिषद की 80वीं बैठक आज श्रमायुक्त संगठन, उ0प्र0 मुख्यालय कानपुर स्थित सभागार कक्ष में अध्यक्ष श्रम कल्याण परिषद उ0प्र0 पं0 सुनील भराला की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। 

पैनी खबर / लखनऊ ब्यूरो





बैठक में यह तय किया गया कि श्रम कल्याण परिषद उ0प्र0 द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के अन्तर्गत लाभार्थियों की संख्या जिस जिले से शून्य पायी जायेगी वहां के अधिकारियों/कर्मचारियों का वेतन आगामी माह से रोक दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि श्रम कल्याण परिषद के तहत चलाई जा रही आठों योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को प्रत्येक दशा में दिलाया जाये। उन्होंने बताया कि आगामी 15 सितम्बर, 2021 से जिलों की समीक्षा बैठक क्रमवार आयोजित की जायेगी। जिसमें यह देखा जायेगा कि किस जिले ने श्रम कल्याण परिषद की योजनाओं के अन्तर्गत कितने लाभार्थियों को लाभान्वित किया है। समीक्षा बैठकों में मा0 सदस्य एवं विशेष आंमत्रित सदस्य भी बुलाये जायेंगे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि परिषद की प्रत्येक योजनाओं का लाभ अब नर्सिंग होम, अस्पताल, कालेज,विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में काम करने वाले प्रत्येक श्रमिकों को भी दिया जायेगा।




उन्होंने बताया कि राष्ट्रऋषि दत्तोपंत ठेगड़ी जी के 101वें जन्म दिवस पर लखनऊ में आयोजित होने वाले 10 नवम्बर, 2021 कार्यक्रम में मा0 मुख्यमंत्री, उ0प्र0 शासन मुख्य अतिथि होंगे। उन्होंने बताया कि चेतन चौहान क्रीड़ा प्रोत्साहन योजना के तहत अब वाणिज्यकर कारखानों एवं श्रमिकों को भी इस योजना का लाभ दिया जायेगा। इस योजना के अन्तर्गत जिला स्तर पर चयन होने पर रु0 10 हजार, राज्य स्तर पर चयन होने पर रु0 25 हजार, राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर रु0 50 हजार, अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर रु0 01 लाख प्रति पुत्र/पुत्री को एक मुश्त एक बार दी जायेगी। उन्होंने योजनाओं की जानकारी देते हुये बताया कि उ0प्र0 श्रम कल्याण परिषद द्वारा संचालित योजनाओं के अन्तर्गत ज्योतिबा फुले श्रमिक कन्यादान योजना के तहत कारखानों/वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में काम कर रहे श्रमिकों की पुत्रियों तथा स्वयं महिला श्रमिकों के विवाह एवं तलाक शुदा/परितक्यता व विधवा महिला श्रमिकों के पुर्नविवाह हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। पात्र पंजीकृत श्रमिक की कन्या को 51 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। स्वामी विवेकानन्द श्रमिक ऐतिहासिक पर्यटन यात्रा योजना, महादेवी वर्मा, श्रमिक पुस्तक क्रय आर्थिक सहायता योजना तथा चेतन चौहान श्रमिक क्रीडा प्रोत्साहन योजना में आवेदन ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी लेने का निर्णय लिया गया है। बैठक में क्षेत्रीय अपर/उप श्रमायुक्तो के साथ वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक कराकर परिषद की सभी योजनाओं के अधिक से अधिक आवेदन पत्र बेवसाइट पर अपलोड कराने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने डा0 ए0पी0जे0अब्दुल कलाम श्रमिक प्राविधिक शिक्षा सहायता योजना, गणेश शंकर विद्यार्थी श्रमिक पुरुस्कार राशि योजना, राजा हरिशचन्द्र मृतक श्रमिक आर्थिक सहायता योजना, दत्तोपंत ठंेगड़ी मृतक श्रमिक अन्त्येष्टि सहायता योजना, महादेवी वर्मा श्रमिक पुस्तक क्रय आर्थिक सहायता योजना, स्वामी विवेकानन्द श्रमिक ऐतिहासिक पर्यटन यात्रा योजना से संबंधित समीक्षा करते हुये उपस्थित अधिकारियों को योजना का लाभ अधिक से अधिक पात्रों को देेने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि उ0प्र0 सरकार, उ0प्र0 में पंजीकृत कारखानों, दुकानों, वाणिज्कि प्रतिष्ठानों के परिवारों के कल्याण के लिये सदैव चिन्तित एवं प्रयत्नशील है। परिषद द्वारा श्रमिकों एवं उनके परिवारों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिये विभिन्न योजनाओं के माध्यम से निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं। सरकार श्रमिकों को और अधिक सक्षम,समर्थ और सशक्त बनाने हेतु कृत संकल्पित है।

उन्होंने सभी अधिकारियों को श्रम कल्याण परिषद की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये है। बैठक में श्रम कल्याण परिषद के सदस्य श्री अजीत जैन,डा0 मुराहू राजभर, श्री कन्हैयालाल भारती, श्री राजकुमार कौशिक, श्री भूपेश अवस्थी सहित श्रमायुक्त मो0 मुस्तफा, अपर श्रमायुक्त श्री एस0पी0शुक्ला, सहायक श्रमायुक्त डा0 नीकी नैनसी व अन्य श्रम विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीजेपी के कद्दावर नेता चौधरी शेर सिंह बने गेल इंडिया के निदेशक

लखनावली में पं. लोकमन प्रधान के आवास पर दादरी प्रत्याशी तेजपाल नागर का भव्य स्वागत

ब्राह्मणों को न्याय नहीं मिला तो कूच करेंगे शामली : राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला