लखनावली में पं. लोकमन प्रधान के आवास पर दादरी प्रत्याशी तेजपाल नागर का भव्य स्वागत

 प्रदेश में बीजेपी बनाएगी प्रचंड बहुमत की सरकार : पंडित लोकमन प्रधान


लखनावली में पं. लोकमन प्रधान के आवास पर दादरी प्रत्याशी तेजपाल नागर का भव्य स्वागत




गौरतलब है कि दादरी विधायक तेजपाल नागर को दुबारा बीजेपी ने दादरी से उम्मीदवार बनाया है। 


 ग्रेटर नोएडा ब्यूरो


इस मौके पर पंडित लोकमन प्रधान ने कहा कि क्षेत्र की जनता तेजपाल नागर को दुबारा ही नहीं बल्कि 4 बार विधायक बनाएगी। और आगामी बीजेपी सरकार इनको  कैबिनेट मंत्री बनेगी।


इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में मौजूद ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने तेजपाल का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। पंडित लोकमन प्रधान समेत अन्य कार्यकताओं ने तेजपाल नागर को  चुनाव में हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।


तेजपाल नागर ने संबोधन में कहा कि बीजेपी सरकार में हमारी बहन बेटियां सुरक्षित हैं, व्यपारी भयमुक्त है, अबकी बार भी बीजेपी प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। मुझे दुबारा आशीर्वाद देकर विधायक बनाएं।


गौरतलब है कि इन दिनों सभी प्रत्याशी जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं, इसी क्रम में तेजपाल नागर भी ताबड़तोड़ सभाएं कर रहे हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बीजेपी के कद्दावर नेता चौधरी शेर सिंह बने गेल इंडिया के निदेशक

ब्राह्मणों को न्याय नहीं मिला तो कूच करेंगे शामली : राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला